मंगलवार, 29 अक्तूबर 2013

निर्वाचन आयोग ने बाबा रामदेव के योगा केम्प के आयोजन को दी सशर्त अनुमति

baba ramdev, निर्वाचन आयोग ने बाबा रामदेव के योगा केम्प के आयोजन को दी सशर्त अनुमति
भोपाल 23 अक्टूबर 2013। भारत निर्वाचन आयोग ने बाबा रामदेव द्वारा योगा केम्प के आयोजन के संबंध में सशर्त अनुमति प्रदान की है। आयोग ने विधानसभा निर्वाचन वाले सभी पाँच राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को आयोजन की सशर्त अनुमति की जानकारी दी है।
आयोग ने जो शर्ते निर्धारित की हैं उसमें राजनैतिक व्यक्तियों को उद्.घाटन अथवा समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित न किये जाने, प्रचार संबंधी साहित्य का वितरण न किए जाने, योग शिविर मंच का उपयोग राजनैतिक प्रचार के रूप में न किये जाने तथा आयोजकों द्वारा आचरण संहिता का उल्लंघन न किया जाना आदि शामिल है। उल्लंघन होने पर योगा केम्प की अनुमति वापस लेने की बात भी शर्त में कही गई है। आयोजकों को यह भी सूचित करने को कहा गया है कि प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से कैम्प के माध्यम से कोई राजनैतिक संदेश न दिया जाए। यदि ऐसा होता है तो उसे निर्वाचन व्यय के रूप में मानकर संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार के खर्च में जोड़ा जाएगा। योगा केम्प की सारी कार्रवाई की वीडियोग्राफी रिटर्निंग आफिसर के दल द्वारा करवाई जाएगी। शिविर के आयोजकों को स्थानीय निकाय/पुलिस से निर्धारित नियम/कानून के अनुसार आयोजन की अनुमति लेना होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें