रविवार, 2 जून 2013

जिलों की बढ़ती मांग



भोपाल 2 जून 2013। प्रदेश में नये जिलों के गठन की मांग तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में राज्य सरकार ने शाजापुर जिले की आगर तहसील को जिला बनाने की कवायद शुरु की है। इससे शिवराज सरकार के मंत्री भी विचलित हुये हैं। खाद्य मंत्री परास जैन ने मंदसौर जिले की गरोठ तहसील को जिला बनाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस शासनकाल में गरोठ को जिला बनाने के लिये उग्र आंदोलन भी हुये थे। इधर कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया ने रायसेन जिले की सिलवानी तहसील को जिला बनाने की मांग की है। मजेदार बात यह है कि रायसेन जिले की बरेली तहसील को जिला बनाने की वहां के स्थानीय विधायक कुछ समय पहले मांग कर चुके हैं तथा अब रिटायर्ड आईएएस अधिकारी जेएल आजमानी ने इसी जिले की भोजपुर विधानसभा सीट को जिला बनाने की मांग कर डाली है। उज्जैन जिले की नागदा-खाचरौद विधानसभा सीट के कांग्रेस विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने नागदा को जिला बनाने का अभियान छेड़ दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें