गुरुवार, 9 मई 2013

ऑनलाइन के जरिये घर बैठे वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकेंगे मतदाता

 

अब कोई भी पात्र मतदाता घर बैठे अपना और अपने परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता-सूची में ऑनलाइन जुड़वा सकेगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन की सुविधा का उपयोग किया जा सकेगा। ऑनलाइन फार्म भरने की सुविधा के साथ व्यक्ति अपने डाक्युमेंट और फोटो भी अपलोड करवा सकेंगे। पूर्व में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होने से मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट दर्ज करवाने में रूचि नहीं ले रहे थे।
अब कोई भी व्यक्ति घर/आफिस में इंटरनेट की सुविधा का उपयोग कर निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन फार्म भरकर तथा संबंधित डाक्युमेंट अपलोड कर रजिस्ट्रेशन करवा सकेगा। ऑनलाइन सुविधा में फार्म 6, 6ए, 7, 8, 8ए आदि को भरा जा सकेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने निर्वाचन आयोग की सुविधा से सभी कार्यालयों, स्कूलों और महाविद्यालयों को अवगत करवाने के निर्देश समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए हैं। भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci.nic.in है, जिसे खोलने पर ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन टेब मिलेगा, उसे क्लिक कर नाम जोड़ने की कार्यवाही की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें