शुक्रवार, 8 मार्च 2013

इंडियन मीडिया सेंटर का राष्ट्रीय अधिवेशन 9-10 मार्च को भोपाल में

सीबीआई के पूर्व निदेशक जोगिन्दर सिंह होंगे मुख्यवक्ता
भोपाल 8 मार्च 2013। इंडियन मीडिया सेंटर का चतुर्थ राष्ट्रीय अधिवेशन 9 और 10 मार्च ·को भोपाल में नेहरू नगर स्थित मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सभागार में आयोजित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश चैप्टर की मेजबानी में आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में पहले दिन 9 मार्च ·को उदघाटन सत्र में मुख्यवक्ता के रूप में सीबीआई के पूर्व निदेशक  जोगिंदर सिंह और विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार और आईएमसी के निदेशक श्याम खोसला रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद और वरिष्ठ पत्रकार चन्दन मित्रा करेंगे। इंडियन मीडिया सेंटर मध्यप्रदेश  चैप्टर के महासचिव अनिल सौमित्र ने बताया कि इस अधिवेशन में राष्ट्रीय महत्व के मीडिया से जुडे मुद्दों पर परिचर्चा होगी और प्रस्ताव भी पारित किये जायेंगे। तकनीकी सत्र में "मीडिया का धर्म और संकट" तथा "वैज्ञानिक दृष्टिकोण, टेक्नोलोजी और मीडिया की चिंतायें" विषय पर परिचर्चा होगी। वरिष्ठ पत्रकार जवाहरलाल कौल "कश्मीर" मुद्दे पर अपना शोधपूर्ण प्रस्तुतीकरण देंगे। परिचर्चा में वरिष्ठ पत्रकार मदनमोहन जोशी, रमेश शर्मा, उमेश उपाध्याय और साहित्यकार विजय बहादुर सिंह अपना वक्तव्य देंगे। कार्यक्रम के उदघाटन में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर मुख्य अतिथि रहेंगे और समापन में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें