सोमवार, 11 मार्च 2013

अब कार्यकारिणी समिति बनेगी


भोपाल 9 मार्च 2013। केन्द्र सरकार की मनरेगा योजना अर्थात महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम प्रधानमंत्री का फ्लेगशिप प्रोग्राम है परन्तु राज्य में इसके क्रियान्वयन में काफी गड़बडिय़ां सामने आ रही हैं। इस योजना के क्रियान्वयन हेतु मप्र में वर्ष 2006 में राज्य रोजगार गारंटी परिषद का गठन किया गया था तथा इस परिषद की नियमावली के अन्तर्गत सामान्य सभा एवं सशक्त समिति का प्रावधान किया गया। लेकिन अब इस परिषद के अन्तर्गत मनरेगा के त्वरित क्रियान्वयन,विभागीय समन्वय एवं अन्य विभागीय योजनाओं में एकरुपता रखने के उद्देश्य से एक नवीन कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है। अब इस नई समिति कितनी कारगर रहती है यह देखना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें