| कबीरपंथियों पर मेहरबान गडकरी |
Bhopal, 01 Jan 2013, प्रदेश के बांधवगढ़ अभ्यारण्य के अंदर कबीरपंथियों का एक पुराना मंदिर एवं तपोस्थली है जिसमें इस वर्ग के लोग हर साल आते-जाते हैं। श्रृध्दा के इस केन्द्र में आवागमन वन विभाग ने रोक दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कबीरपंथियों की इस समस्या को हल करने का बीड़ा उठा लिया है। उन्होंने अपनी राज्य सरकार को निर्देशित किया है कि कबीरपंथी श्रृध्दालुओं को दर्शन हेतु अनुमति प्रदान की जाये। इस निर्देश के पालन की सरकार की ओर से शहडोल संभागायुक्त को जिम्मेूदारी मिली है। |
Bhopal, 01 Jan 2013, प्रदेश के बांधवगढ़ अभ्यारण्य के अंदर कबीरपंथियों का एक पुराना मंदिर एवं तपोस्थली है जिसमें इस वर्ग के लोग हर साल आते-जाते हैं। श्रृध्दा के इस केन्द्र में आवागमन वन विभाग ने रोक दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कबीरपंथियों की इस समस्या को हल करने का बीड़ा उठा लिया है। उन्होंने अपनी राज्य सरकार को निर्देशित किया है कि कबीरपंथी श्रृध्दालुओं को दर्शन हेतु अनुमति प्रदान की जाये। इस निर्देश के पालन की सरकार की ओर से शहडोल संभागायुक्त को जिम्मेूदारी मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें