सोमवार, 31 दिसंबर 2012

राज्यपाल ने मंजूर किया पूरक बजट संबंधी विनियोग विधेयक

राज्यपाल ने मंजूर किया पूरक बजट संबंधी विनियोग विधेयक
भोपाल 31 दिसंबर 2012। प्रदेश की शिवराज सरकार को पांच हजार 171 सौ करोड़ रुपये का नया बजट मिल गया है। इस हेतु वित्त मंत्री राघवजी भाई ने गत शीतकालीन विधानसभा सत्र में 6 दिसम्बर को दूसरा पूरक बजट पेश किया था जो सदन में चर्चा के बाद 11 दिसम्बर को ध्वनिमत से पारित हो गया था और राज्य की संचित निधि से इस पूरक बजट की राशि लेने के लिये विनियोग विधेयक पारित कराया था। अब राज्यपाल ने इस विधेयक को अपने हस्ताक्षरों द्वारा मंजूरी दे दी है जिससे राज्य सरकार को उक्त भारीभरकम राशि व्यय करने की इजाजत मिल गई है। 
उक्त राशि 77 सेवाओं एवचं प्रयोजनों के लिये मिली है। इस कुल राशि में 261 करोड़ रुपयों के भारित व्यय भी शामिल हैं। दरअसल भारित व्यय वे होते हैं जिनकी मंजूरी हेतु विधानसभा की मंजूरी आवश्यक नहीं होती है तथा बहुधा ऐसे व्यय बिजली,टेलीफोन का बिल इत्यादि के होते हैं। 
जबलपुर को मिली ये सौगातें :
विनियोग बिल मंजूर होने से अब चिकित्सा कालेज जबलपुर में न्यूरो सर्जरी विभाग की स्थापना हेतु 3 करोड़ 12 लाख रुपये, इस चिकित्सा कालेज की बाउण्ड्रीवाल बनाने हेतु पच्चीस लाख रुपये खर्च किये जा सकेंगे। इसके अलावा महाधिवक्ता कार्यालय जबलपुर, इंदौर एवं ग्वालियर के अन्तर्गत कार्यालय व्यय एवं व्यवसायिक सेवाओं हेतु अदायगियां मद हेतु 14 लाख रुपये भी मिल सकेंगे। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर के प्रशासकीय भवन के निर्माण हेतु साढ़े सात लाख रुपये व्यय हो सकेंगे।
अन्य सौगातें :
विनियोग बिल मंजूर किये जाने से अब विन्ध्य विकास प्राधिकरण को अपना सेटअप तैयार करने के लिये 13 लाख 50 हजार रुपये प्राप्त हो सकेंगे। इसी प्रकार, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह इकाई क्रमांक 10 एवं 11 यानी दो गुणित 250 मेगावाट हेतु 64 करोड़ रुपये, मालवा ताप विद्युत परियोजना के प्रथम चरण यानी दो गुणित 600 मेगावाट हेतु 55 करोड़ रुपये तथा कृषि उपयोग के लिये स्वतंत्र फीडर की व्यवस्था हेतु 1 अरब 14 करोड़ 90 लाख रुपये मिल सकेंगे। 
सीएम एवं मिनिस्टर भी हुये लाभान्वित :
इस बिल के स्वीकृत होने से जहां प्रदेश मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों को निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, सत्कार भत्ता एवं दैनिक भत्ता बढऩे से कुल 1 करोड़ 17 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि मिलेगी वहां मुख्यमंत्री की स्वेच्छानुदान राशि में 15 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वृध्दि हो गई है। 

- डॉ. नवीन जोशी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें