सोमवार, 31 दिसंबर 2012

हथियारों की तस्करी में एक गिरफ्तार, 20 देशी पिस्तौलें बरामद


भोपाल 31 दिसंबर 2012। अवैध हथियारों की तस्करी की कोशिश में जीआरपी ने एक शख्स को धर दबोचा और उसके कब्जे से करीब 20 देशी पिस्तौलें बरामद कीं।
पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) जितेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि आरोपी की पहचान भोलूसिंह भिलाला (40) के रूप में हुई है। वह नजदीकी खरगोन जिले का रहने वाला है।
कुशवाह ने बताया कि जीआरपी के एक प्रधान आरक्षक ने 29 दिसंबर की शाम संदेह होने पर भिलाला को इंदौर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर पकड़ा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तलाशी के दौरान भिलाला के कब्जे से लगभग 20 देशी पिस्तौलें बरामद की गयीं। इनमें से पांच पिस्तौलें उसने अपनी कमीज के भीतर पहनी विशेष बंडी में छिपा रखी थीं, जबकि शेष आग्नेय अस्त्र उसके बैग में मिले।
कुशवाह ने बताया कि आरोपी के कब्जे से बरामद देशी पिस्तौलें बड़वानी जिले के एक अवैध हथियार निर्माता ने बनायी थीं। हथियारों की इस खेप को रेल मार्ग से तस्करी के जरिये भिंड पहुंचाया जाना था। जीआरपी मामले की विस्तृत जांच में जुटी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें