शनिवार, 8 दिसंबर 2012

महाकाल में बनेगी तीन मंजिला धर्मशाला


   महाकाल में बनेगी तीन मंजिला धर्मशाला
- 6 करोड़ की डिजाइन, मोरारका ट्रस्ट करवाएगा निर्माण
उज्जैन, 8 दिसंबर 2012। ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को अब रहने ठहरने के लिए उचित दर पर होटल जैसे कमरों की सुविधा मिलेगी। मुंबई काबेलाबाई मोरारका चेरिटेबल ट्रस्ट मंदिर के समीप अत्याधुनिक धर्मशाला बनाने की तैयारी कर रहा है। मंदिर प्रशासन ने धर्मशाला की डिजाइन को हरी झंडी दे दी है। सारी औपचारिकताएं पूरी हो गई है। अगले कुछ दिनों में प्रबंध समिति के साथ अनुबंध हो जाएगा। करीब 6 करोड़़ की लागत से 19 हजार वर्गफुट में बनाने वाली इस 3 मंजिला धर्मशाला में करीब 60 कमरे, अन्नाक्षेत्र, किचन, तीन हॉल, स्टोर रूम, कार्यालय और वाहन पार्किंग व्यवस्था रहेगी। धर्मशाला के अगले हिस्से में दीवारों पर धौलपुरी पत्थरों का उपयोग किया जाएगा। निर्माण के बाद ट्रस्ट यह धर्मशाला मंदिर प्रबंध समिति को दान कर देगा। प्रबंध समिति ही धर्मशाला का संचालन करेगी। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति प्रशासक जयंत जोशी ने बताया कि धर्मशाला निर्माण की लगभग सारी औपचारिकताएं पूरी हो गई है। ट्रस्ट की ओर से हमें अनुबंध का मसौदा भी मिल गया है। कुछ बिंदुओं के संशोधन के साथ मसौदा पुन: ट्रस्ट को भेजा है। अगले कुछ दिनों में अनुबंध पर हस्ताक्षर हो जाएंगे।

-   (डॉ. अरुण जैन)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें