शनिवार, 8 दिसंबर 2012

एफ डीआई के विरोध में किया पुतला दहन


एफ डीआई के विरोध में किया पुतला दहन

भोपाल, 8 दिसंबर 2012। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा शनिवार को एफ डीआइ का पुतला दहन कर केंद्र सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। प्रात: 10 बजे स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक अरुषेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता बोर्ड आफि स चौराहा पर एकत्र हुए। यहां से विरोध करते हुए वहीं पर पुतला दहन किया। इस मौके पर विभाग संयोजक अरुषेन्द्र शर्मा नें कहा कि एफ डीआई एक ऐसा विषैला डंक है जिस के लागू होने से भारत में खुदरा व्यापारी और किसान मरणासन्न हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि खुदरा व्यापार में एफ डीआई से देश के साढ़े चार करोड़ खुदरा व्यापारियों के रोजगार पर संकट खड़ा हो जायेगा और उनसे जुड़े परिवारों के पचीस करोड़ा लोगों के सामने भुखमरी का संकट पैदा हो जायेगा किसानों को भी दीर्घकाल में नुकसान होगा। जिस एफ डीआई की केंद्र सरकार हिमायती है, उसे इंग्लैंड, अमेरिका जैसे राष्ट्रों ने नकार दिया है। इन देशों ने भी इसके लागू होने से व्यापार ठप होने की बात कही है। स्वदेशी जागरण मंच ने मांग की कि केंद्र सरकार तत्काल एफ डीआई को वापस ले। भारतीय व्यापारियों और किसानों को नष्ट होने से बचाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विदेशी निवेश को लेकर विदेशियों के हाथों बिक चुकी है। इसे भारतीय खुदरा व्यापारी और किसान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इस दौरान दीपक पोरवाल , राजेंद्र शुक्ल, गणेश दुबे, डॉ वी.एम. ठाकुर, आर. के. मिश्र, अभिषेक तिवारी, अजित दुबे, गणेश सिंह, मनीष राजपूत, और बड़ी संख्या में स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें