अब सांची की बारी
भोपाल, 8 दिसंबर 2012। प्रदेश में अपने भगवा एजेण्डा के तहत भाजपा सरकार ने अनेक धार्मिक नगरियों को पवित्र नगर घोषित किया है। अब इस क्रम में अंतराष्ट्रीय स्मारक सांची जिला रायसेन का नम्बर है। बौध्द धर्म के लोग अल्पसंख्यकों में आते हैं। इसलिये पहली बार राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने सांची को अल्पसंख्यक बौध्द समुदाय के आस्थ के केन्द्र सांची को पवित्र नगर घोषित करने का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भिजवाया है। आयोग के अध्यक्ष अनवर मोहम्मद खान ने यह नवीन पहल की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें