बुधवार, 5 दिसंबर 2012

जोशी दम्पत्ति के खिलाफ केन्द्र को नहीं भेजा अभियोजन स्वीकृति का प्रस्ताव


भोपाल 5 दिसंबर 2012। वरिष्ठ आईएएस दम्पत्ति अरविन्द जोशी एवं टीनू जोशी के खिलाफ राज्य सरकार ने अभी तक अभियोजन स्वीकृति का प्रस्ताव सक्षम अधिकारी केन्द्र सरकार को नहीं भेजा है जबकि लोकायुक्त संगठन ने जांच में आरोप सिध्द पाये जाने पर अभियोजन मंजूरी हेतु प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग को 12 अक्टूबर,2012 को भेज दिया है। यह जानकारी बुधवार को सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल ने राज्य विधानसभा में कांग्रेस विधायक आरिफ अकील के एक सवाल के जवाब में दी।
श्री अग्रवाल ने बताया कि आय से अधिक सम्पत्ति रखने पर जोशी दम्पत्ति के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने छापामारी की थी तथा 10 दिसंबर,2010 को जोशी दम्पत्ति के आवास की तलाशी ली गई थी जिसमें कुल 41 करोड़ 87 लाख 35 हजार 821 रुपयों की चल-अचल सम्पत्ति पाई गई। एक अन्य सवाल के जवाब में श्री अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2008 से अब तक किसी मंत्रिपरिषद सदस्य एवं आईपीएस तथा ठेकेदार के यहां लोकायुक्त ने छापामार कार्यवाही नहीं की है।

  - नवीन जोशी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें