बुधवार, 12 दिसंबर 2012

होशंगाबाद, इटारसी की अवैध कालोनियों की जांच होगी


भोपाल 12 दिसंबर 2012। होशंगाबाद और इटारसी की अवैध कालोनियों के मामले में राजस्व और नगरीय प्रशासन विभाग जांच कर कार्रवाई करेंगे। बुधवार को राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने भाजपा विधायक गिरिजा शंकर शर्मा की ध्यानाकर्षण सूचना और पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह घोषणा की।
शर्मा का कहना था कि बिना नियम प्रक्रिया का पालन किए अवैध कालोनियों के मकानों और प्लॉटों की रजिस्ट्री कैसे हो जाती हैं? दोनों शहरों में करीब 100 अवैध कालोनी हैं। न सड़कें हैं, न पानी की निकासी का इंतजाम। पंजीयन विभाग ने बिल्डरों, दलालों, नौकरशाहों के गठजोड़ को धन कमाने में सहयोग दिया।
राजस्व विभाग ने भी कृषि भूमि के छोटे छोटे भूखंडों को रजिस्ट्री के आधार पर शासकीय रिकार्ड में रजिस्ट्री और नामांतरण कर कालोनियों के निर्माण में सहयोग दिया। होशंगाबाद में 54 और इटारसी में ऐसी 23 कॉलोनी हैं।
शर्मा ने कहा कि इटारसी के वार्ड क्रमांक 4 दूरसंचार कॉलोनी से लगी अवैध कॉलोनी में नगरपालिका ने 14 लाख की लागत से सीमेंट रोड भी बना दी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह नगर पालिका अध्यक्ष के रिश्तेदार की कॉलोनी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें