बुधवार, 5 दिसंबर 2012

उमा के जिले में दोषी अधिकारी रखे जाते हैं


 उमा के जिले में दोषी अधिकारी रखे जाते हैं

भोपाल 5 दिसंबर 2012। शासन की नीयत उमा भारती के जिले टीकमगढ़ में दोषी अधिकारियों को पदस्थ करने की है। यह टिप्पणी  बुधवार को नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने राज्य विधानसभा में प्रश्रकाल के दौरान कही। दरअसल कांग्रेस विधायक यादवेन्द्र सिंह ने टीकमगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग चिकित्सा विशेषज्ञ डा. गौतम को कई बार निलम्बित होने तथा फिर बहाल कर पदस्थ करने का सवाल उठाया था। जवाब में चिकित्सा राज्य मंत्री महेन्द्र हार्डिया ने कहा कि वे उक्त विशेषज्ञ को हटाकर संभागीय स्वास्थ्य अधिकारी से जांच करायेंगे तथा तीस दिन के अंदर उस पर कार्यवाही करेंगे और अनियमित रुप से नियुक्त किये गये चार एनएम के आदेश निरस्त कर दिये गये हैं। यादवेन्द्र सिंह ने चुटकी ली कि ऐसे अधिकारी को भिण्ड, दतिया या इंदौर में पदस्थ कर दिया जाये जिस पर इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने उठकर कहा कि वे इंदौर के प्रभारी मंत्री हैं, वहां इसे पदस्थ नहीं होंगे।



  - नवीन जोशी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें