गुरुवार, 29 नवंबर 2012

राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम

  
भोपाल 29 नवंबर 2012। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम चल पड़ा है। संघ भी चाहता है कि मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव में हैटट्रिक लगाकर वे केंद्र की राजनीति करें।संघ के प्रमुख मोहन भागवत बार-बार शिवराज सिंह से मिल रहे हैं। म.प्र. में भाजपा सरकार की सफलता और शिवराज सिंह की बेदाग छवि से उत्साहित संघ का मानना है कि केंद्र की राजनीति में अच्छे असरदार नेताओं की कमी आ गई है। शिवराज इस शून्य को भर सकते हैं। उनकी काबिलियत पर संघ को जरा भी संदेह नहीं है। नरेंद्र मोदी का नाम बार-बार प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए उठता है, लेकिन उनका हठी स्वभाव और गोधरा मामले की वजह से उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में भाजपा हाईकमान नहीं लेना चाहता है। वैसे भी केंद्र की राजनीति में रह चुके शिवराज सिंह को भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी भी चाहते हैं। इंदौर की ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दौरान भी आडवाणी ने कहा था कि शिवराज सिंह योग्य नेता हैं। वे मैनेजमेंट के भी महारथी हैं और दिल्ली में राष्ट्रीय राजनीति के काबिल हैं।



 - नवीन जोशी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें