सोमवार, 26 नवंबर 2012

केजरीवाल दूसरों की कमी बताना बंद करें - अनुपम खेर


 केजरीवाल दूसरों की कमी बताना बंद करें - अनुपम खेर

उज्जैन, 26 नवंबर 2012। अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि दूसरों की कमी बताकर खुद को अच्छा साबित करना अच्छी बात नहीं। उल्लेखनीय है कि अनुपम खेर शनिवार को अखिल भारतीय कालिदास समारोह में शिरकत करने आए थे। उन्हें इस साल का कालिदास समान दिया गया। उन्होंने यह बात प्रेस क्लब में पत्रकारों से कही। मैंने हमेशा से ही अलग करने की ठानी थी। इसलिए थिएटर और सिनेमा दोनों जगहों पर अलग-अलग किरदार में ड्डर्शकों से रूबरू होता हूं। फिल्मी करियर के शुरुआती दौर में हर कलाकार के लिए छोटा रोल भी अहम होता है। मैंने अपनी पहली फिल्म में एक चपरासी का रोल किया था। उज्जैन प्रेस क्लब में यह पहला मौका था जब कोई कलाकार तय समय से पहले पहुंचा हो। श्री खेर ने रंगमंच के बारे में कहा कि शहरों और बड़े शहरों के रंगमंच में काफी फर्क है। उन्होंने कहा कि समय के साथ बदलाव सभी जगह आ रहे हैं। क्रिकेट हो या सिनेमा हर जगह को बिजनेस की दृष्टि से देखा जाता है। इससे पूर्व वे रविवार को श्री खेर ने महाकाल मंदिर पहुंचकर भस्मआरती में शामिल हुए।

- (अरुण जैन)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें