रविवार, 25 नवंबर 2012

आधा वेतन ही ले रहे हैं पयासी


Bhopal, Madhya Pradesh,  मप्र विधानसभा सचिवालय में करीब डेढ़ साल पहले रिटायर हुये प्रमुख सचिव एके पयासी
भोपाल 24 नवंबर 2012। मप्र विधानसभा सचिवालय में करीब डेढ़ साल पहले रिटायर हुये प्रमुख सचिव एके पयासी अब आधा वेतन प्राप्त कर रहे हैं। उनकी सेवा-पुस्तिका को लेकर सचिवालय में जांच चल रही है तथा मामला कोर्ट में भी है। उनके विरुध्द विभागीय जांच होना है लेकिन लम्बे समय से जांच अधिकारी नियुक्त नहीं किया जा रहा है। श्री पयासी ऐसे दूसरे अधिकारी थे जो दस साल तक विधानसभा में सचिव/प्रमुख सचिव रहे। पहले सचिव स्तरीय अधिकारी मदन गोपाल थे जिनका कार्यकाल वर्ष 1962 से 1973 तक रहा। पयासी के समय ही 14 नवम्बर,2002 से सचिव पद अपग्रेड होकर प्रमुख सचिव बना जो अभी भी जारी है। पयासी के समय ही यह प्रमुख सचिव पद लोकसभा के महासचिव पद के अनुरुप अपग्रेड होने का प्रस्ताव चला था जिसे केबिनेट ने स्वीकार नहीं किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें