शनिवार, 24 नवंबर 2012

भोपाल में शुरू हुआ 65वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुरु


 भोपाल में शुरू हुआ 65वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुरु

भोपाल 24 नवंबर 2012। देश का सबसे बड़ा 65वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा राजधानी भोपाल में शनिवार से शुरू हो गया।
इज्तिमा शनिवार 24 नवंबर की सुबह फजिर की नमाज़ के साथ ही शुरु हुआ।
सुबह से शुरु हुए इस तीन दिवसीय इज्तिमा में शामिल होने के लिये देश विदेश से 200 से अधिक जमातें भोपाल पहुंच चुकी हैं. जमातों के आने का सिलसिला अभी भी जारी है।
आयोजन समिति के सदस्य मो. अतीक-उल-इस्लाम ने भोपाल में बताया कि इज्तिमा में शामिल होने के लिये अभी तक सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैण्ड, फ्रांस, तुर्की, रुस, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, जकार्ता सहित अनेक देशों की जमातें पहुंच चुकी हैं। इज्तिमा में तीन दिनों में दस लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि इज्तिमा का समापन सोमवार को सामूहिक दुआ के साथ होगा जबकि रविवार को इसमे 300 से अधिक सामूहिक निकाह भी होंगे।
प्रशासन ने इज्तिमें के दौरान विशेष इंतजाम किये हैं. सुरक्षा के लिये लगभग एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही आयोजन स्थल पर 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में जहां टेंट लगाया गया है वहीं 40 एकड़ से अधिक क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था भी की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें