सोमवार, 12 दिसंबर 2011

सोशल नेटवर्किग के जरिए भाजपा अपना कुनबा और बढ़ाएगी


ग्वालियर 12 दिसंबर 2011। प्रदेश भाजपा अपना कुनबा बढ़ाने के लिए अब फेसबुक, ट्विटर व गूगल प्लस जैसी सोशल नेटवर्किग साइट का सहारा लेगी। इसके लिए कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे लोगों को प्रेरित करके इंटरनेट के माध्यम से जोड़ने का प्रयास करें।
इस मामले में प्रदेश संवाद प्रकोष्ठ के सह संयोजक अजय खेमरिया ने बताया कि फिलहाल सोशल नेटवर्किग के सहारे करीब पांच हजार ऐसे कार्यकर्ताओं को बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जो भाजपा की विचारधारा में आस्था रखते हों और प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना चाहते हों। ऐसे कार्यकर्ता भाजपा से जुड़ेंगे और उन्हें सिटीजन रिपोर्टर बनाया जाएगा। ये लोग बाद में फेसबुक, ट्विटर व गूगल प्लस जैसी सोशल नेटवर्किग साइटों के जरिए ईमेल व व्यक्तिगत माध्यम से पार्टी की नीतियों व आंदोलनों का प्रचार करेंगे। खेमरिया के मुताबिक ग्वालियर में भी ऐसे कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने का काम जारी है। इसके अलावा पार्टी अपना सदस्यता अभियान भी फेसबुक व दूसरी साइटों द्वारा जारी रखेगी। भाजपा का मानना है कि इससे युवा लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का मौका मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ेंगे। खासतौर से वह युवा जो इन्हीं सोशल नेटवर्किग साइटों के जरिए अपनी बात कहता रहता है। ऐसे लोग जब पार्टी के आंदोलन के साथ होंगे तो निश्चित ही वोट बैंक में भी इजाफा होगा।
Date: 12-12-2011

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें