रविवार, 6 नवंबर 2011

भोपाल के बरखेड़ी में बम फटा एक घायल


भोपाल के बरखेड़ी में बम फटा एक घायल
भोपाल 6 नवंबर 2011। भोपाल में जहांगीराबाद के बरखेड़ी क्षेत्र में आज दोपहर तेज धमाके के साथ एक बम फटा। बम की चपेट में आने से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। पुलिस ने मौके से दो जिंदा बम बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर करीब पौने बारह बजे बरखेड़ी स्थित सज्जाद पेट्रोल पंप के सामने रेलवे पटरी के किनारे तेज धमाके की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गई, वहीं कुछ लोग घटना स्थल की और दौड़े। मौके पर जाकर देखा तो एक किशोर घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। उसे इलाज के लिए तत्काल हमीदिया अस्पताल भेजा गया। घायल किशोर का नाम राजू उम्र 15 बताई गई है। वह कचरा बीनने का काम करता है। वह वहां कचरा बीनने गया था। वजनी गोला उठाकर वह उसे लोहा समझ कर उसे खोलने लगा, तभी उस में धमाका हो गया। बताया जाता है कि जिस बम से धमाका हुआ था, वह देसी बम हाथ से तैयार किया गया था। ऐसे बमों का उपयोग सुअर मारने के लिए किया जाता है।
Date: 06-11-2011 Time

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें