भोपाल में शांडिल्य स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
भोपाल में शांडिल्य स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
भोपाल 6 नवंबर 2011। स्थानीय ओल्ड कैंपियन मैदान पर आज से ब्रम्हालीन बाल गोविंद शांडिल्य टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बाबूलाल गौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री ने मैदान पर उपस्थित खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते हुए उनकी हौसला अफजाई की और उन्हें खेल भावना का परिचय देने को कहा। जानकारी देते हुए करुणाधाम आश्रम के अधिष्ठाता सुदेश शांडिल्य ने बताया कि नार्मदीय ब्राह्मण समाज के युवाओं में जागरूकता लाने के प्रयास के तहत यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें भोपाल के अलावा इंदौर, हरदा, होशंगाबाद, ग्वाडिया, जबलपुर, हरसूद, सीहोर, टिमरनी, खिरकिया, सिवनी और खंडवा की टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि 10 नवंबर तक चलने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच दस-दस ओवर का होगा और इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 11 हजार, द्वितीय 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। सुदेश शांडिल्य के अनुसार नार्मदीय ब्राह्मण समाज यह आयोजन पिछले तीन वर्षों से करता आ रहा है और इसका उद्देश्य समाज के युवाओं को संगठित करने तथा समाज के युवाओं में समाज के प्रति जिम्मेदारी एवं कर्तव्य की भावना विकसित करने के लिए किया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जिला कांगे्रस पीसी शर्मा, नार्मदीय समाज अध्यक्ष सुशील बिल्लौरे, प्रकाश साकल्ले, अनिल सिटोक आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें