
मध्य प्रदेश में फसल की खरीद के लिए किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू
भोपाल 3 नवंबर 2011। मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर फसल की खरीद के लिए किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। अब तक 7,274 किसानों ने पंजीकरण कराया है।
समर्थन मूल्य पर फसल खरीद प्रक्रिया को प्रभावी, पारदर्शी और सुविधापूर्ण बनाने के मकसद से किसानों का पंजीकरण किया जा रहा है। खाद्य आयुक्त दीपाली रस्तोगी के मुताबिक जबलपुर में सबसे ज्यादा 977 किसानों ने पंजीकरण कराया है। इस मामले में सिवनी जिला दूसरे नम्बर पर है जहां के 821 किसानों ने पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण यह भी है कि पंजीकरण के शुरुआती दौर में जहां हर दिन सिर्फ 200 से 300 किसान सामने आ रहे थे, वहीं अब यह तादाद बढ़कर प्रतिदिन 800 से 900 हो गई है। दीपाली ने कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले किसानों को विशेष लाभ मिलेगा और फसल बेचने के संदर्भ में उन्हें एसएमएस के जरिए जानकारी दी जाएगी। किसानों को एसएमएस अलर्ट के जरिए सूचना भेजकर उनकी बारी और तिथि से अवगत कराया जाएगा। इससे वे खरीद केंद्रों पर लगने वाली भीड़ और अनावश्यक असुविधा से बच सकेंगे। पंजीकरण का यह अभियान एक मार्च तक चलेगा। खाद्य आयुक्त ने बताया कि पंजीकरण के कार्य में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं। जिला स्तर पर कलेक्टर को नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा प्रत्येक संभाग में चार-चार संपर्क अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
Date: 03-11-2011 Time: 18:31:22
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें