
संवेदनहीन केन्द्र सरकार ने 7 सालों में बढाए 24 बार पेट्रोल के दाम- प्रभात झा
भोपाल 4 नवंबर 2011। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रभात झा ने कहा कि यूपीए के पिछले 7 साल के कार्यकाल में कांग्रेस की असंवेदनशील सरकार ने 24 बार पेट्रोल की कीमतें बढ़ाई हैं। कांग्रेस का यह कहना की पेट्रोल की कीमतों पर सरकार का कोई भी नियंत्रण नहीं है, गलत एवं भ्रामक है क्योंकि यह सभी तेल कंपनियां या तो भारत सरकार की हैं या तो सरकार के नियंत्रण में हैं।
प्रभात झा ने कहा कि पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से यह स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व सोनिया गांधी की अनुमति से ही पेट्रोल की कीमते बढ़ाई गई है क्योंकि सरकार में इनकी इच्छा के बगैर पत्ता भी नहीं हिलता।
प्रभात झा ने दिनों-दिन बढ़ रही मंहगाई और केन्द्र सरकार के दुर्भाग्यपूर्ण रवैये पर कहा कि सरकार का यह कहना कि तेल की कीमतों में हो रही मूल्य वृद्धि पर उसका नियत्रंण न होना मध्यमवर्गीय परिवार का मजाक बनाने के समान है।
प्रभात झा ने बताया कि एनडीए की सरकार समाप्त होने के बाद पेट्रोल की कीमतें मात्र 33 रूपयें थी जबकि कांग्रेस के शासनकाल में पेट्रोल की कीमतें 73 रू. तक पहुंच चुकी है। केन्द्र सरकार के इस मूल्यवृद्धि के निर्णय से 12.21 प्रतिशत तक पहुंच चुकी खाद्य मुद्रा स्फीति में भी बढोत्त्री होगी। जो कि जनता के लिए परेशनी का सबब बनेगी। केन्द्र सरकार के इस रवैये पर निर्णय भी देश की जनता ही सुनिश्चित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें