जनजातीय महिला को ट्रैक्टर से बांध कर घसीटा, घायल महिला की मौत
शिवपुरी, 26 जुलाई 2011। शिवपुरी जिले में दबंगों ने जनजातीय वर्ग की बुजुर्ग महिला की टैक्टर से बांधकर घसीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पिछोर क्षेत्र की खोड़ पुलिस चौकी के बपावली गांव में रहने वाली बुनियावाई (65 वर्ष ) का बेटा रामलाल गांव की दबंग भूपेन्द्र ठाकुर के यहां काम करता था। रविवार को रामलाल काम करने के लिये नहीं गया तो भूपेन्द्र ठाकुर रामलाल को बुलाने के लिये उसके घर ट्रैक्टर से जा पहुंचा।
बताया गया है कि भूपेन्द्र ठाकुर का रामलाल से विवाद हो गया। इस विवाद में दोनों के बीच जमकर हाथापाई हो गई। बीच बचाव करने के लिये आई रामलाल की मां बुदिया भूपेन्द्र ठाकुर को समझाने लगी। समझाने बुझाने के बीच ही भूपेन्द्र ठाकुर ने महिला की पिटाई कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि भूपेन्द्र ठाकुर ने महिला बुदियावाई को ट्रैक्टर से बांध दिया तथा उसे करीब 1 किलोमीटर दूर तक घसीटते ले गया। इस दौरान महिला बुरी तरह घायल हो गई। महिला के घायल होने के बाद भूपेन्द्र ट्रैक्टर लेकर भाग गया।
गांव के लोगों ने घटना की सूचना खोड़ चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला कायम कर लिया। दूसरी ओर घायल बुदियावाई की रविवार को हालत बिगड़ गई उसे सोमवार को जिला चिकित्सालय लेकर आये, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ा तो बाद में पुलिस हरकत में आई और अन्य धाराओं में मामला कायम किया गया। आरोपी वारदात के बाद फरार है। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। पिछोर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एसडीओपी पूरे मामले की जांच करेंगे कि शुरुआत में खोड पुलिस ने साधारण धाराओं में कायमी क्यों की। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
Date: 27-07-2011
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें