अश्लील एसएमएस भेजने पर सिपाही के खिलाफ केस
ग्वालियर, 28 जुलाई 2011। पुलिस ने अपने ही महकमे के एक सिपाही के खिलाफ उसकी पुत्री को अश्लील एसएमएस भेजने पर मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज करते ही सिपाही फरार हो गया है।
इस मामले में महिला थाने की प्रभारी प्रीति भार्गव ने बताया कि सिपाही सुनील सेंगर अंबाह में पदस्थ है। इस सिपाही की पत्नी राधा ने शिकायत दर्ज कराई थी, कि सुनील उसे व उसकी जवान पुत्री को पिछले दो महीनों से परेशान कर रहा है। दरअसल, सिपाही सुनील ने पांच वर्ष पहले राधा से धोखे में रखकर दूसरी शादी की थी। उसकी एक पुत्री पहले से ही है। इसके अलावा सुनील अब तीसरी महिला के साथ रह रहा है। इसके चलते राधा ने उसका साथ छोड़ दिया है। अब सुनील की उसकी पुत्री पर नीयत खराब हो गई है, और वह लगातार परेशान करते हुए अश्लील एसएमएस भेज रहा है। राधा की शिकायत के बाद महिला पुलिस ने मामला दर्ज कर सुनील की तलाश शुरू कर दी है।
Date: 28-07-2011
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें