सहकारिता मंत्री गौरीशंकर बिसेन को जमानत मिली
बालाघाट, 26 जुलाई 2011। मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौरीशंकर बिसेन को न्यायालय ने एक महिला को धमकाने के मामले में जमानत दे दी, वहीं आचार संहिता उल्लंघन के एक अन्य मामले से भी उन्हें बरी कर दिया गया।
न्यायालय ने सोमवार को एक महिला को धमकाने के मामले में बिसेन को जमानत दे दी है। बिसेन का कहना है कि उनके खिलाफ थाने में कोई मामला नहीं है, बल्कि महिला ने न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराया है, जिसमें उन्हें जमानत मिली है। महिला ने अपने विवेक पर यह मामला दर्ज कराया था।
वहीं, लोकसभा चुनाव 2009 के दौरान रामनवमी के जुलूस में खुलेआम तलवार लहराने का आरोप लगने के बाद बिसेन के खिलाफ निषेधाज्ञा उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की सुनवाई करते हुए मंगलवार को बालाघाट के द्वितीय श्रेणी न्यायाधीश ने मंत्री को बरी कर दिया।
Date: 26-07
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें