गुरुवार, 3 मार्च 2011

'शाहरुख़ की नक़ल करते हैं मध्‍य प्रदेश के सीएम'


'शाहरुख़ की नक़ल करते हैं मध्‍य प्रदेश के सीएम'.
भोपाल। राज्य विधान सभा में राज्यपाल के भाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय हर जगह, अपने भाषणों में शाहरुख़ खान की नक़ल करते हैं। राठौर ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान अपने भाषणों में अक्सर "मैं हू ना" कहते हैं।

यह एक शाहरुख़ खान कि प्रसिद्ध फिल्म का नाम और डायलाग है। राठौर का मानना है कि अपने भाषणों में यह तकिया कलाम बना रखा है। इससे प्रदेश कि भोली भाली जनता गुमराह होती है। मुख्य मंत्री अपने भाषणों में कई जगह खुद को बच्चों का मामा कहते हैं। राठौर ने विधानसभा में इस पर भी आपत्ति जताई। उनका कहना था कि हमारे भारतीय इतिहास में मामाओ कि छवि अच्छी नहीं है।

राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री को मामा बनने का इतना शौक है तो हरदौल मामा बने। गौरतलब है कि हरदौल मामा शिवराज सिंह चौहान के रिश्तेदार भी है। राठौर ने यह भी कहा कि राज्य सरकार को केंद्र से हजारो करोड़ रुपये कि सहायता मिलती है, फिर भी मुख्यमंत्री हमेशा केंद्र से आर्थिक सहयोग प्राप्त न होने का ढिंढोरा पिटते रहते है।

राठौर ने मुख्यमंत्री पर धन का अपव्यय करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि जहा सड़को और रेल से जाया जा सकता है, वहां पहुंचने के लिए भी मुख्य मंत्री हेलीकोप्टर या हवाई जहाज का उपयोग करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें