इस वर्ष जनगणना में ‘हिजड़ों’ को भी शामिल किया जाएगा और लिंग वाले कॉलम में उन्हें ‘अन्य’ की श्रेणी में दर्ज किया जाएगा। यह घोषणा सोमवार को यहाँ महाराष्ट्र जनगणना विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने की।
महाराष्ट्र जनगणना के निदेशक रणजीतसिंह देओल ने कहा कि जनगणना के नए रूप में हिजड़ों को ‘अन्य’ में गिना जाएगा। वेश्यावृत्ति को भीख माँगने वाली श्रेणी से अलग कर ‘अन्य’ पेशे की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जनगणना कार्य नौ फरवरी से 28 फरवरी तक होगा और मार्च के पहले हफ्ते में पुनरीक्षण दौर चलेगा।
जनगणना में शामिल नए कॉलमों में जन्मदिन का कॉलम भी होगा। शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की श्रेणी में पहले की पाँच श्रेणी के अलावा तीन और श्रेणियों को शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि कुछ गैर सरकारी संगठन भिखारियों के पंजीकरण में सरकार की सहायता कर रहे हैं। देश में 21 दिनों से ज्यादा ठहरने वाले विदेशियों की भी गिनती की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें