मप्र विधानसभा बुधवार तक के लिए स्थगित
भोपाल, 22 फरवरी 2011 । मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के बाद बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
वर्तमान विधानसभा के सदस्य रहे रत्नेश सालोमन सहित पूर्व सदस्यों और वरिष्ठ नेताओं के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कार्यवाह नेता प्रतिपक्ष चौधरी राकेश सिंह, विधायक राम लखन, लक्ष्मण तिवारी और मीरा यादव ने शोक व्यक्त किया। सभी ने सालोमन की हाजिर जवाबी व कार्यशैली को याद किया।
सदन ने दिवंगत आत्माओं को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और विधानसभा अध्यक्ष ईश्वर दास रोहाणी ने कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी।
Date: 22-02-2011
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें