मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपये का कर्ज
भोपाल, 22 फरवरी 2011। मध्य प्रदेश सरकार पर साल दर साल कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि कर्ज का आंकड़ा 61,531 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। कर्ज के इस आंकड़े के अनुसार प्रदेश में हर व्यक्ति औसतन 10,196 रुपये का कर्जदार है।
प्रदेश के वित्त मंत्री राघवजी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि प्रदेश सरकार जहां वर्ष 2003 में कर्ज पर 3,206 करोड़ रुपये ब्याज के तौर पर अदा करती थी, वहीं 2009-10 में ब्याज अदायगी की राशि बढ़कर 4,454 करोड़ रुपये हो गई।
राघवजी के अनुसार वर्ष 2003-04 में 204 करोड़ का कर्ज लिया गया था, वह भी बढ़कर 2,394 करोड़ हो गया है।
कांग्रेस के कार्यकारी नेता प्रतिपक्ष, चौधरी राकेश सिंह और विधायक आरिफ अकील द्वारा विधानसभा में पूछे गए सवाल के जबाव में वित्त मंत्री ने बताया कि 2001 की जनगणना के मुताबिक प्रदेश की जनसंख्या छह करोड़ है, लिहाजा प्रति व्यक्ति पर औसतन 10196 रुपये का कर्ज बैठता है।
Date: 22-02-2011
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें