सामाजिक समरसता के प्रणेता थे सन्त रविदास
आबादी के अनुपात में बजट की व्यवस्था होगी, सन्त रविदास स्मारक के लिये 50 लाख रुपये स्वीकृत, उज्जैन में संत रविदास जयन्ती महाकुंभ में मुख्यमंत्री का संबोधन
भोपाल 21 फरवरी 2011। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सन्त शिरोमणि श्री रविदास महाराज किसी एक समाज के न होकर सामाजिक समरसता के प्रणेता थे। उन्होंने पाखंड, अनाचार, अत्याचार और सामाजिक विखंडन का सदैव विरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी बजट से जितनी संख्या में अनुसूचित जाति वर्ग के लोग इस प्रदेश में निवास करते हैं,उतना ही संख्या का प्रतिशत बजट इस वर्ग के उत्थान के लिये सुरक्षित रखा जायेगा। मुख्यमंत्री ने आज उज्जैन में सन्त रविदास जयन्ती महाकुंभ के अवसर पर आयोजित समापन समारोह में सम्बोधित करते हुए पूर्व में की गई घोषणा के अमल की जानकारी देते हुए बताया कि चर्म विकास निगम का नाम सन्त रविदास शिल्प विकास निगम करने की कार्यवाही की जा रही है। सन्त रविदास स्मारक हेतु 50 लाख रूपये स्वीकृत कर दिये गये हैं और अगले माह से ही स्मारक का कार्य प्रारम्भ हो जाना चाहिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत बजट गरीबों के लिये ही व्यय होगा। अ.जा. वर्ग की छात्रवृत्ति 300 रुपये से बढ़ाकर लड़कों के लिये 675 तथा लड़कियों के लिये 700 रूपये प्रतिमाह कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अ.जा. वर्ग की प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को विदेश में पढ़ने के लिये 15 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है। प्रदेश की एक होनहार बालिका कु.प्रीति चौहान को इंग्लेण्ड में शिक्षा हेतु भेजा गया है। उन्होंने पायलट ट्रेनिंग के लिये अ.जा. वर्ग के छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने तथा निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत स्थान गरीब वर्ग के लिये आरक्षित करने की जानकारी देते हुए कहा कि अ.जा. वर्ग के गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ने पर उनकी पढ़ाई पर होने वाला व्यय राज्य शासन द्वारा उठाया जायेगा। इस वर्ष से गरीब के बच्चों को प्रथम कक्षा से ही 50 रूपये छात्रवृत्ति दी जायेगी।
आदिम जाति कल्याण राज्य मंत्री श्री हरिशंकर खटीक, महापौर श्री रामेश्वर अखंड, श्री लालसिंह आर्य तथा श्री सेवाराम खांडेगर ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया ने किया तथा आभार पूर्व विधायक श्री ताराचंद गोयल ने प्रकट किया।इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सामाजिक न्याय परिसर में सन्त शिरोमणि श्री रविदास की चरण पादुका पूजन किया एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर जिले के प्रभारी एवं आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री विजय शाह, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण राज्य मंत्री श्री पारस जैन, महासचिव श्री माखनसिंह, विधायक श्री शिवनारायण जागीरदार, श्री हीरालाल सूर्यवंशी, श्री प्यारेलाल बर्ले सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Date: 21-02-2011
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें