सोयत में प्रदेश का पहला स्किल डेवलपमेंट सेन्टर खोला जायेगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान का शाजापुर जिले के सोयत में जनता को संबोधन
भोपाल 21 फरवरी 2011। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सोयत (शाजापुर) में आयोजित एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि प्रदेश के हर बच्चे को शिक्षा एवं हर युवक को रोजगार दिलाया जाना प्रदेश सरकार सुनिश्चित करेगी। शिक्षा के प्रसार के साथ ही कौशल विकास किया जाएगा। प्रदेश में बड़ी संख्या में कौशल विकास केन्द्र खोले जाएंगे। पहला कौशल विकास केन्द्र (स्किल डेवलपमेंट सेन्टर) सोयत में खोला जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से प्रदेश में छात्रों को भी नि:शुल्क गणवेश, पुस्तकें एवं साईकिलें प्रदान की जाएगी। निजी विद्यालयों में गरीब एवं किसानों के बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार फीस भरेंगी। उच्च शिक्षा के लिए भी सहायता दी जाएगी। अगले दो सालों में प्रदेश में 1 लाख शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। शासकीय सेवाओं में भर्ती के साथ साथ निजी क्षेत्र में रोजगार देने के लिए रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जाएगा।
श्री चौहान ने बताया कि आगामी 15 मार्च से प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेंहूँ की खरीदी प्रारंभ हो जाएगी। केन्द्र सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य 1120 रूपये प्रति क्विंटल पर म.प्र. सरकार 100 रूपये बोनस देगी। केन्द्र द्वारा संचालित फसल बीमा योजना में किसानों के हित में आवश्यक संशोधन करने के लिए केन्द्र सरकार से मांग की गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि गरीबों के इलाज आदि के लिए अब मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान की राशि बढ़ाकर 20 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष कर दी गई है। पाले से नुकसान के मुआवजे के रूप में प्रदेश सरकार किसानों को 900 करोड़ रूपये की राशि बाट रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में संतरा आधारित उद्योग की स्थापना के लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे। सोयत, बड़ागांव, नलखेड़ा एवं सुसनेर नगर पंचायतों में विभिन्न विकास कार्य कराए जाने के लिए 25-25 लाख रूपये प्रदान किए जाएंगे। सोयत से माचलपुर एवं सोयत से पिड़ावा रोड़ का निर्माण कराया जाएगा। डोंगरगांव में हायर सेकेण्ड्री विद्यालय प्रारंभ कराया जाएगा। सोयत तथा बड़ागांव में हायर सेकेण्ड्री स्कूल भवन का निर्माण कराया जाएगा। सुसनेर तथा नलखेड़ा में उत्कृष्ट विद्यालयों के भवन बनवाएं जाएंगे। सोयत मण्डी के विकास के लिए धन राशि उपलब्ध कराई जाएंगी। पानी की समस्या के निराकरण के लिए जहां आवश्यकता होगी उसे नल-जल योजना में शामिल किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत बालिकाओं को राष्ट्रीय बचत पत्र प्रदाय किए। उन्होंने हाथ ठेला चालक कल्याण योजना, प्रसूति सहायता योजना के हितग्राहियों को भी योजनाओं का लाभ दिया। श्री चौहान ने पाला पीड़ित किसानों को चैक भी वितरित किए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कार्यक्रम स्थल पर ही सरस्वती शिशु मंदीर सोयत के कम्प्यूटर कक्ष का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण भी किया गया। पोस्टर्स के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई तथा योजनाओं पर आधारित प्रचार साहित्य का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में विधायक श्री संतोष जोशी, विधायक श्री जसवंत सिंह हाड़ा, विधायक श्री लालजीराम मालवीय एवं विधायक श्री बाबूलाल वर्मा सहित अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विधायक श्री संतोष जोशी ने किया।
Date: 21-02-2011
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें