शिवराज सिंह चौहान का सविनय आग्रह उपवास स्थगित
भोपाल 13 फरवरी 2011। भोपाल. किसानों के लिए राहत पैकेज की मांग सहित केंद्र के भेदभावपूर्ण रवैए के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सविनय आग्रह उपवास स्थगित हो गया है। उपवास स्थल पर पहुंचने से पहले आज मुख्यमंत्री ने राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर से मुलाकात की जहां उनकी फोन पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी बात हुई।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया की प्रधानमंत्री ने 20 फरवरी को उन्हें दिल्ली बुलाया है जहां उनकी मुलाकात मोंटेक सिंह एहलूवालिया समेत केंद्र के की वरिष्ठ अधिकारियों से होनी है। प्रधानमंत्री ने राज्य की सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया जिसके बाद शिवराजा सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात की।
राजधानी के दशहरा मैदान स्थित धरना स्थल पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी, वरिष्ठ पार्टी नेता श्रीमति सुषमा स्वराज और मध्यप्रदेश पार्टी अध्यक्ष प्रभात झा से बात करने के बाद धरने को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। पार्टी अधिकारियों का कहना है कि जब केंद्र सरकार बातचीत से मामलों को सुलझाना चाहती है तो फिर संघर्ष के बदले सुलह का रास्ता ही बेहतर है।
Date: 13-02-2011 Time: 14:47:45
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें