मंगलवार, 15 फ़रवरी 2011

अशोकनगर-पिपरई-मुंगावली मार्ग निर्माण में अनियमितता

अशोकनगर-पिपरई-मुंगावली मार्ग निर्माण में अनियमितता
मुख्य तकनीकी परीक्षक द्वारा प्रावधान के अनुसार पुनर्निर्माण के निर्देश
मुख्य तकनीकी परीक्षक (सतर्कता) श्री जी.पी. बाथम ने अशोकनगर जिले के पिपरई-मुंगावली मार्ग का निर्माण प्रावधान अनुसार नहीं करने पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करनें के लिये कहा है।
मुख्य तकनीकी परीक्षक ने गत दिवस लोक निर्माण संभाग अशोकनगर के अंतर्गत 2224.92 लाख रूपये की लागत से निर्मित हो रहे अशोकनगर-पिपरई-मुंगावली मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क के क्रस्ट की मोटाई प्रावधान के अनुसार नहीं पाई गई और निर्माण में जो सामग्री उपयोग के लिये एकत्र की गई थी वह भी स्पेसिफिकेशन के अनुरूप नहीं थी। मुख्य तकनीकी परीक्षक ने सड़क को उखड़वाकर पुन: स्पेसिफिकेशन के अनुरूप निर्माण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अमानक कार्य करने के लिये जिम्मेदार अमले के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिये कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें