मंगलवार, 15 फ़रवरी 2011
वोडाफोन ने भोपाल में सुरक्षित ड्राइविंग अभियान की घोषणा की
वोडाफोन ने भोपाल में सुरक्षित ड्राइविंग अभियान की घोषणा की
भोपाल, १४ फरवरी, २०११। भारत की अग्रणी सेल्युर सेवा प्रदाता कम्पनियों में शामि वोडाफोन एस्सार ने सुरक्षित ड्राइविंग के सिद्घांत के प्रति अपनी वचनबद्घता दर्शाने हेतु सुरक्षित ड्राइविंग अभियान के अंतर्गत मोटरसाइकि रैली का आयोजन किया। यह मोटर साइकि रैली भोपाल में १४ फरवरी २०११ को आयोजित की गई। इस अभियान को वोडाफोन-मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जयेश गाडिया ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पह मूभूत यातायात सिद्घांतों के महत्व व सावधानियों के विषय में जागरुकता का प्रसार करने के उद्देश्य से की गई है।
इस अभियान के तहत, मोटर साइकि सवारों ने सुरक्षित ड्राइविंग पर आधारित सेगन खिखी तख्तियाँ कर शहर भर में भ्रमण किया तथा साइन बोर्ड्स द्वारा स्कूरों, कॉलेजों, सरकारी कार्यायों तथा महत्वपूर्ण स्थानों पर लोगों को सुरक्षा के विषय में जागरुक किया। सुरक्षा से संबंधित विषयों जैसे टै्रफिक सिग्न, रोड साइन व गति सीमा के महत्व को दर्शाने वो फीफेट्स व स्टिकर भी वितरित किए गये।
इस अवसर पर बोते हुए वोडाफोन एमपीसीजी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जयेश गाडिया ने कहा, ??वोडाफोन में हम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य व सुरक्षा के महत्व को समझते हैं। हमारी इस पह का उद्देश्य नागरिक महत्व के विषयों पर लोगों में जागरुकता फैलने व यातायात अनुशासन को ग्रहण करते हुए यातायात नियमों का पान करने के लिए उन्हें प्रेरित करना है। हमारा यह आयोजन सामुदायिक चेतना को बढ़ाने व समाज में बदावाने की वोडाफोन की प्रतिबद्घता को दर्शाता है।??
Date: 14-02-2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें