बुधवार, 9 फ़रवरी 2011

मध्य प्रदेश में कम तीव्रता का भूकंप

मध्य प्रदेश में कम तीव्रता का भूकंप
भोपाल, 9 फरवरी 2011 । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के लखनादोन इलाके में मंगलवार को भूकंप के हल्के कम्पन महसूस किए गए। इस कम्पन से किसी जान अथवा माल के नुकसान की खबर नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि दिन के 12.53 बजे आया कम्पन कुछ सेकेंडों तक जारी रहा। रिक्टर पैमाने पर इस कम्पन की तीव्रता 4.5 मापी गई।
राजधानी भोपाल से सिवनी जिला करीब 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
सिवनी के जिलाधिकारी मनोहर दुबे ने बताया, भूकंप से किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार यह एक कम तीव्रता वाला भूकंप था। इसका केंद्र जबलपुर में था।
Date: 09-02-2011 T

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें