बुधवार, 9 फ़रवरी 2011

जनगणना कार्य को देश एवं प्रदेश की भावी योजनाओं के लिए आवश्यक- राज्यपाल ठाकुर

जनगणना कार्य को देश एवं प्रदेश की भावी योजनाओं के लिए आवश्यक- राज्यपाल ठाकुर
जनगणना प्रगणक को व्यक्तिगत जानकारी दर्ज कराई
मध्यप्रदेश में आज से 15वीं जनगणना प्रारंभ
भोपाल 9 फरवरी 2011। राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर ने आज प्रदेश में जनगणना कार्य की शुरूआत करते हुए राजभवन में आये प्रगणक दल द्वारा प्रस्तुत जनगणना प्रपत्र में अपनी पारिवारिक एवं व्यक्तिगत जानकारी दर्ज कराई और हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर राज्यपाल की धर्मपत्नी श्रीमती नर्मदा ठाकुर भी उपस्थित थीं।
राज्यपाल श्री ठाकुर ने इस जनगणना कार्य को देश एवं प्रदेश की भावी योजनाओं के लिए आवश्यक निरूपित करते हुए कहा कि इसमें नि:शक्तता,प्रजननता और महिला कर्मी आदि महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि जनगणना के आंकड़े जितने अचूक होंगे, विकास की योजनायें भी उतनी ही वस्तुपूरक होगीं। राज्यपाल ने प्रदेश के नागरिकों से अपील की कि प्रगणकों को सही-सही जानकारी देकर विकास में सहभागी बनें।
इस अवसर पर जनगणना निदेशक श्री सचिन सिंहा ने राज्यपाल को जनगणना कार्य की तैयारियों और महत्व के बारे में जानकारी दी। प्रमुख सचिव गृह श्री अशोक दास, गृह सचिव श्रीमती सीमा शर्मा, कलेक्टर श्री निकुंज श्रीवास्तव, जनगणना विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, प्रगणक और राज्यपाल के अपर सचिव डा.जी.के.सारस्वत तथा विधि अधिकारी श्री सी.सी. द्विवेदी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Date: 09-02-2011

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें