
मप्र विधानसभा का बजट सत्र शुरूमप्र विधानसभा का बजट सत्र शुरू
भोपाल, 21 फरवरी । मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया। यह सत्र 47 दिन का है।
अपने अभिभाषण में राज्यपाल ठाकुर ने राज्य सरकार की बीते साल के कामकाज का ब्योरा पेश करने के साथ प्राथमिकताओं को गिनाया। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, गरीब, जनजातीय वर्ग और किसानों के हित में उठाए गए कदमों का सिलसिलेवार ब्योरा दिया।
वही कांग्रेस ने अभिभाषण के बाद हंगामा शुरू कर दिया, कांग्रेस का आरोप था की मध्यप्रदेश बलात्कार और भ्रटाचार में प्रथम है और राज्यपाल से प्रदेश सरकार अपनी झूठी तारीफ करवा रही है।
विधानसभा का बजट सत्र 47 दिवसीय है जिसमें कुल 27 बैठकें होंगी। इस दौरान वर्ष 2011-12 का बजट पेश किए जाने के अलावा अशासकीय व शासकीय संकल्प पारित किए जाएंगे।
Date: 21-02-2011
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें