नशे की हालत में 3 की हत्या कर आत्महत्या की
टीकमगढ़, 21 फरवरी 2011 । मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में नशे की हालत में जनजातीय वर्ग के एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर परिवार के तीन सदस्यों, पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर स्वयं भी आत्महत्या कर ली।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को खरगापुर थाने के खरौं गांव के फुल्ली आदिवासी (48 वर्ष) ने खाना न बनने पर हुए विवाद पर कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी पत्नी जमुनी (35 वर्ष), बेटी माया (10 वर्ष) व बेटे प्रमोद (आठ वर्ष) की जान ले ली । वहीं उसकी दूसरी बेटी चंदा (15 वर्ष) गम्भीर रुप से घायल है। इसके बाद फुल्ली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
खरगापुर थाने के प्रभारी मनीष सोनी ने सोमवार को बताया कि आरोपी नशे का आदी था और नशे की हालत में उसने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। आरोपी की घायल बेटी चंदा के पुलिस को दिए बयान के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से फुल्ली की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
Date: 21-02-2011 Time: 13:39:14
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें