मंगलवार, 15 फ़रवरी 2011

हिन्दी क्षेत्र का पहला राज्य नाट्य विद्यालय भोपाल में

हिन्दी क्षेत्र का पहला राज्य नाट्य विद्यालय भोपाल में
भोपाल 15 फरवरी 2011। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज सम्पन्न मंत्रि परिषद की बैठक में भोपाल में मध्यप्रदेश राज्य नाट्य विद्यालय की स्थापना और उसके अमले के लिये आवश्यक स्वीकृति प्रदान की। विद्यालय के संचालन के लिये समुचित बजट के साथ ही 23 पदों के अमले को मंजूरी दी गई। यह नाट्य विद्यालय पारम्परिक, शास्त्रीय और आधुनिक रंग जगत संबंधी योजनाबद्ध शिक्षण, परिशिक्षण, प्रदर्शन की अत्याधुनिक प्रवृत्तियों, संग्रह, सर्वेक्षण, दस्तावेजीकरण, संग्रहालय, पुस्तकालय का कार्य, देश प्रदेश के श्रेष्ठ कला मनीषियों के मार्गदर्शन में करेगा।
उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय की स्थापना के लिये देश के विशेषज्ञों की एक समिति बनाई गई थी। संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की अध्यक्षता में इस समिति की अनेक बैठकें हुई। विद्यालय के लिये पाठ्यक्रमों का निर्धारण एक विशेषज्ञ समिति द्वारा किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरुप भोपाल में स्थापित होने वाला यह नाट्य विद्यालय देश के चुनिंदा नाट्य विद्यालयों में एक तथा हिन्दी क्षेत्र का प्रथम नाट्य विद्यालय होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें