मंगलवार, 8 फ़रवरी 2011

प्रदेश में खुलेंगे पाँच नए कॉलेज (केबिनेट की मंजूरी

प्रदेश में खुलेंगे पाँच नए कॉलेज (केबिनेट की मंजूरी)
पहले के छह कॉलेजों में स्टॉफ, 12 कॉलेजों में नए संकाय और पीजी सुविधा
भोपाल 8 फरवरी 2011। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज यहाँ हुई मंत्रिपरिषद की बैठक उच्च शिक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण बनी। इसमें तय किया गया कि प्रदेश को पाँच नए महाविद्यालयों की सौगात मिलेगी और पहले से चल रहे छह महाविद्यालयों में स्टॉफ के शिक्षकीय और गैर शिक्षकीय पद निर्मित होंगे। यही नहीं, 12 अन्य महाविद्यालयों में नए संकाय, विषय और स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू किएजाएंगे।
पाँच नए कॉलेज
मंत्रिमंडल की बैठक में हुए फैसले के मुताबिक अब मण्डीदीप, सिंगरौली राऊ, सुखतवा और तेंदूखेड़ा में नए कॉलेज खोले जाएंगे। फैसला यह भी किया गया कि पहले से चल रहे छह महाविद्यालयों बड़ामलहरा, शाहपुर, शमशाबाद, कसरावद, नलखेड़ा और विजयपुर में शिक्षकीय और गैर शिक्षकीय पदों का निर्माण किया जाएगा।
12 कॉलेजों में नए संकाय, विषय
मंत्रिपरिषद के फैसले के मुताबिक 12 कॉलेजों यथा दमुआ, सैलाना, कालूखेड़ा, बिछुआ, बैहर, डिण्डोरी, मूंदी, बाबई, लटेरी, बैढन विदिशा और पिपल्यामण्डी में नए संकाय, विषय तथा स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने की हरी झण्डी मिल गई है।
स्टॉफ 276 पदों की मंजूरी
पाँच नए कॉलेजों और 12 कॉलेजों में नए संकाय तथा विषयों के लिए कुल 276 शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक पदों के निर्माण की मंजूरी दी गई है।
Date: 08-02-2011

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें