आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो को मजबूत करने की मंजूरी
148 नए पदों की मंजूरी
भोपाल 8 फरवरी 2011। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्रवाई के लिए राज्य सरकार ने और मजबूत इरादे जताए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज यहाँ हुई बैठक में इन इरादों का खुलासा करते हुए मध्यप्रदेश आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो को मजबूत करने की मंजूरी दे दी गई। इस मकसद से इस ब्यूरो में विभिन्न वर्गों के 148 नए पद निर्मित किए जाएंगे।
आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की तीन इकाइयों यथा-आर्थिक सूचना इकाई, भ्रष्टाचार निवारण इकाई और तकनीकी इकाई के लिए मंत्रिपरिषद ने ये नए पद मंजूर किए हैं।
विभिन्न वर्गों के पद
इस सिलसिले में मंत्रिपरिषद ने ब्यूरो की आर्थिक सूचना इकाई के लिये 50, भ्रष्टाचार निवारण के लिये 54, तकनीकी इकाई के लिये 26 और इसके मुख्यालय की अन्य इकाइयों के लिये 18 विभिन्न पद निर्मित किये जाने की मंजूरी दी है। इन पदों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक शामिल हैं।
Date: 08-02-2011
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें