सोमवार, 7 फ़रवरी 2011
प्रदेश के दो नागरिकों को मिली खास पहचान
प्रदेश के दो नागरिकों को मिली खास पहचान
आवंटित हुआ यूआईडी कोड, पंजीयन की कार्रवाई जारी, चल रही है सरकारी कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी
भोपाल 6 फरवरी 2011। हर नागरिक की अपनी खास पहचान के लिये मध्यप्रदेश में भी उन्हें एक यूआईडी कोड दिये जाने की प्रक्रिया पर काम जारी है। बहरहाल, सबसे पहले दो होशंगाबादी इस पहचान को हासिल करने वालों में शुमार हुए हैं। विशिष्ट पहचान के लिये पंजीयन और इस काम से जुड़े सरकारी अमले का प्रशिक्षण लगातार जारी है।
दो होशंगाबादी यूआईडी कोड होल्डर
प्रतीकात्मक रूप से होशंगाबाद में अंत्योदय योजना के दो हितग्राहियों को दो रोज पहले यह यूआईडी कोड (विशिष्ट पहचान संख्या) आवंटित हो गया है। प्रदेश में सबसे पहले इस कार्रवाई का हक पाने वाले इन दो लोगों के नाम श्री कमलेश कुमार भदरेले और श्री संतोष कुमार कहार हैं। इन्हें ये कोड वहां लगे अंत्योदय मेले में दिये गये।
मध्यप्रदेश में यूआईडी कोड आवंटित किये जाने की निर्धारित प्रक्रिया पिछले साल शुरू हो चुकी है। प्रायोगिक तौर पर सबसे पहले पंजीयन का काम होशंगाबाद में हाथ में लिया गया है। इस मकसद से बाकायदा शिविर लगाकर लोगों का पंजीयन किया जा रहा है। पहले चरण में इन शिविरों के दायरे में आने वाली 16 उचित मूल्य दुकानों, दूसरे दौर में 24 उचित मूल्य दुकानों के तहत नागरिकों के पंजीयन के बाद तीसरे दौर में ऐसी 23 दुकानों के तहत काम जारी है। होशंगाबाद में अब तक 78 हजार 890 लोगों का पंजीयन उन्हें विशिष्ट पहचान कोड देने के लिये किया जा चुका है। इसी तरह हरदा में भी पंजीयन की शुरूआती कार्रवाई चल रही है।
बोगस राशनकार्डों के खात्मे का अचूक हथियार
विशिष्ट पहचान संख्या (कोड) पूरे देश में प्रत्येक नागरिक की अपनी अलग होगी। कोड आवंटन की कार्रवाई के बाद सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को नए राशनकार्ड और फिर इनके आधार पर फूड कूपन दिये जायेंगे। चूंकि सभी को उचित मूल्य दुकानों से राशन फूड कूपन के जरिये ही मिलेगा, इसलिये बोगस राशनकार्डों का खुद ही पूरी तरह खात्मा हो जायेगा।
इसके अलावा भी यूआईडी कोड के कई महत्वपूर्ण उपयोग होंगे। इसके बाद बैंकों में खाता खोलने के लिये किसी अतिरिक्त परिचय की जरूरत नहीं होगी। इसी तरह रेल्वे में आरक्षण, बुकिंग आदि में आने वाली दिक्कतें खत्म हो जायेंगी। सबसे खासतौर पर तो विभिन्न सरकारी योजनाओं के वास्तविक हितग्राहियों का श्रेणीवार चयन भी यूआईडी कोड से आसान हो जायेगा।
आज से शाजापुर में भी कार्रवाई
विशिष्ट पहचान कोड आवंटन की समूची प्रक्रिया को निर्विघ्न एवं दक्षता से पूर्ण करने के लिये सभी सरकारी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण का काम भी लगातार चल रहा है। आज सात फरवरी से पंजीयन की कार्रवाई का प्रशिक्षण शाजापुर में शुरू हो रहा है, जिसमें जिले के सारे अधिकारियों को कलेक्टर की देखरेख में वरिष्ठ अधिकारी प्रशिक्षित करेंगे।
प्रशिक्षण की कड़ी में ही आठ फरवरी को भोपाल में प्रदेश के 10 जिलों के खाद्य अधिकारियों और कोषालय अधिकारियों को विषय-विशेषज्ञ तथा वरिष्ठ अधिकारी इस काम की प्रारंभिक तैयारियों का प्रशिक्षण देंगे।
दफ्तरों में पंजीयन
विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईडी कोड) के सिलसिले में पंजीयन का काम भी साथ-साथ चल रहा है। इसे दफ्तरों में अलग से अंजाम दिया जा रहा है। खाद्य आपूर्ति संचालनालय के कुल 63 कर्मचारियों के परिवारों के 181 सदस्य अब तक पंजीकृत किये जा चुके हैं। फिलहाल संचालनालय कोष एवं लेखा में पंजीयन की कार्रवाई जारी है।
Date: 06-02-2011 Time: 19:47:20
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें