सोमवार, 7 फ़रवरी 2011

सुनार ने बनाया आधे ग्राम का विश्व कप

सुनार ने बनाया आधे ग्राम का विश्व कप
भोपाल, 7 फरवरी 2011। मध्य प्रदेश के एक सुनार ने विश्व कप क्रिकेट 2011 की सबसे छोटी प्रतिकृति बनाई है। उसकी यह प्रतिकृति मूल विश्व कप के 60वें हिस्से के बराबर है और इसका वजन करीब आधा ग्राम है।
विश्व कप की प्रतिकृति का निर्माण सिहोर जिले के सुनार नितिन सोनी ने 23 कैरेट सोने से किया है जिसकी ऊंचाई एक सेंटीमीटर है। इसके निर्माण में चांदी का भी इस्तेमाल किया गया है।
सोनी ने बताया कि भारत में विश्व कप को जब लाया गया तभी मैंने इसकी प्रतिकृति बनानी शुरू की। इसे बनाने में मुझे तीन दिनों का समय लगा।
उन्होंने बताया, यह बहुत महंगा नहीं होगा लेकिन यदि इस प्रतिकृति को मैन ऑफ द सीरिज पुरस्कार के रूप में किसी भारतीय खिलाड़ी को दिया जाता है तो मुझे खुशी होगी।
सोनी विश्व कप की प्रतिकृति बनाने के लिए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस में भी दर्ज कराना चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि क्रिकेट विश्व कप 19 फरवरी से 2 अप्रैल तक प्रस्तावित है। भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में खेले जाने वाले 49 मैचों में 14 देश हिस्सा लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें