शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2011

शिवराज के पास नहीं है कार

शिवराज के पास नहीं है कार
शिवराज के पास नहीं है कार
भोपाल, 25 फरवरी 2011। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रिवाल्वर के शौकीन तो हैं मगर उनके पास चलने के लिए कार नहीं है। उनकी पत्नी साधना सिंह एक एम्बेसडर कार की मालकिन हैं। चौहान द्वारा शुक्रवार को विधानसभा में प्रस्तुत किए गए सम्पत्ति के चल-अचल ब्यौरे से यह जानकारी सामने आई है।
चौहान द्वारा प्रस्तुत किए गए ब्यौरे के अनुसार उनके पास एक रिवाल्वर के अलावा बैंक में 10 लाख रुपये जमा हैं। पत्नी को उन्होंने 19 लाख रुपये दिए हैं। इसके अलावा लगभग छह हैक्टेयर कृषि भूमि सीहोर के जैत व विदिशा के बैस गांव में है।
चौहान के नाम पर भोपाल में विधायक परिसर में एक मकान है जिस पर 15 लाख रुपये बैंक कर्ज बकाया है। इस मकान की कीमत 23 लाख रुपये है। इसी तरह विदिशा के मुखर्जी नगर में भी एक मकान है। इसके अतिरिक्त उनके पास 64 ग्राम आभूषण, दो लाख रुपये का घरेलू सामान, एक बीमा पॉलिसी है, जिसका वार्षिक प्रीमियम 6617 रुपये है। दोनों पुत्रों के नाम भी पॉलिसी है जिसका वार्षिक प्रीमियम 10,610 रुपये है। इसके अतिरिक्त 60 हजार रुपये के बचत पत्र हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें