नई दिल्ली, गुरूवार, 24 फरवरी 2011 )ध्यान के रूप ‘सहज योग’ का पूरे विश्व में प्रसार करने वाली माताजी निर्मला देवी का निधन हो गया। माताजी निर्मला देवी सहज योग न्यास ने कहा है कि 88 वर्षीय माताजी ने जेनेवा में अंतिम साँस ली।
माताजी का जन्म साल 1923 में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार में हुआ था और उन्होंने आजादी की लड़ाई में भाग लिया था। बाद में उन्होंने विश्व निर्मला धर्म की स्थापना की और सहज योग की प्रणेता बनीं।
न्यास ने बताया कि माताजी का सहज योग 120 देशों में प्रचलित है। उनकी मौत के बाद विश्व भर में फैले उनके अनुयायियों ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें