शिवराज सरकार के कार्यकाल में पांचवा नया विभाग
भोपाल 15 फरवरी 2011। राज्य में एक और नया विभाग बनाने के प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद ने हरी झंडी दे दी है। यह विमुक्त, अर्ध घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ जाति विभाग शिवराज सरकार के कार्यकाल में पांचवा नया विभाग है। कैबिनेट ने देश पर कुर्बान होने का जज्बा रखने वाले शौर्य पदक विजेताओं को राज्य सरकार एक मुश्त 20 हजार रुपए देने के बजाय अब हर महीने पांच हजार रुपए देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई।
मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसले हुए। गौरतलब है कि शिवराज सरकार इसके पहले खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग, आयुष, लोक सेवा प्रबंधन, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग भी बना चुकी है।
कैबिनेट ने 1600 मेगावाट क्षमता वाले खंडवा के दादाजी धूनीवाले सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर हाऊस से 65 फीसदी बिजली मप्र को देने का फैसला किया। भेल और मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी के संयुक्त उपक्रम इस खंडवा पॉवर हाउस से मप्र को बिजली विद्युत नियामक आयोग की दरों पर मिलेगी। निजी क्षेत्र के बिजली प्लांट्स से नियामक आयोग की दरों पर बिजली खरीदी का प्रावधान भी मंजूर हो गया।
नर्सो को ब्रम्हस्वरूप कमेटी की सिफारिशों का लाभ 2006 से
कैबिनेट हाल ही में आंदोलन कर चुकीं चिकित्सा शिक्षा विभाग की नर्सो को ब्रम्हस्वरूप कमेटी की सिफारिशों का लाभ देने का फैसला भी करने जा रही है। उन्हें यह लाभ 2006 से मिलेगा।
ये हुए फैसले
पीएचई के पूर्व ईएनसी एके द्विवेदी और भोज वेटलैंड परियोजना में पदस्थ रहे जगदीश भाटिया और जलसंसाधन विभाग के राजेश राठौर और बालाघाट में पदस्थ रहे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शैलेंद्र वर्मा के खिलाफ डीई की मंजूरी
:आम आदमी और जनश्री बीमा योजना मंजूर
:दैवेभो को वनरक्षक पद पर नियमित करने की प्रतीक्षा सूची को 6 महीने और बरकरार रहेगी
:खाद्य एवं औषधि प्रशासन में ड्रग इंस्पेक्टर के 16 नए पद
:राज्य में खुल रहे राष्ट्रीय नाटच्य विद्यालय में विशेषज्ञों के 10 और प्रशासनिक स्तर के 5 पद
Date: 15-02-2011 Time: 15:04:56
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें