शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2011

राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश ने पदकों का शतक पूरा किया, अब तक मिले 103 पदक (34वें राष्ट्रीय खेल 2011 झारखण्ड)

राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश ने पदकों का शतक पूरा किया, अब तक मिले 103 पदक (34वें राष्ट्रीय खेल 2011 झारखण्ड)

राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, खेल मंत्री श्री तुकोजीराव पवार ने दी बधाई
Bhopal: Friday, February 25, 2011:

--------------------------------------------------------------------------------


34वें राष्ट्रीय खेल 2011, झारखण्ड में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल कौशल को जारी रखते हुए पदकों का शतक पूरा करने के साथ अब तक 103 पदक अर्जित किये हैं। इसमें 25 स्वर्ण, 32 रजत एवं 46 कांस्य पदक शामिल हैं। मध्यप्रदेश इस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में 8वें स्थान पर है। यह मध्यप्रदेश का अब तक का राष्ट्रीय खेलों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आज मध्यप्रदेश ने राष्ट्रीय खेल के समापन से एक दिवस पूर्व 8 पदक जीते हैं। इनमें दो स्वर्ण, चार रजत एवं दो कांस्य पदक सम्मिलित हैं।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री तुकोजीराव पवार ने झारखण्ड में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने खेल प्रशिक्षकों को भी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश खेलों के क्षेत्र में अब अग्रणी राज्य हो गया है। श्री पवार ने कहा कि राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर हमारे प्रदेश के खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यही कारण है कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2010 का राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग को प्रदान किया था।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले प्रदेश के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेल 2011 झारखण्ड में मध्यप्रदेश का अब तक का खेलों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 103 पदक अर्जित किये हैं। राज्य के खिलाड़ियों द्वारा वर्ष 2007 गोवाहाटी में राष्ट्रीय खेलों में 63 पदक अर्जित कर मध्यप्रदेश 12वें स्थान पर रहा था। इनमें 12 स्वर्ण, 18 कांस्य एवं 32 रजत सहित कुल 63 पदक अर्जित किये थे।

मध्यप्रदेश का राष्ट्रीय खेलों में किया गया प्रदर्शन

राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश का प्रदर्शन

वर्ष
स्थान
स्वर्ण
रजत
कांस्य
कुल

1994
महाराष्ट्र
04
08
14
26

1997
कर्नाटक
04
10
16
30

1999
मणिपुर
07
12
18
37

2001
पंजाब
08
07
16
31

2002
आंध्र प्रदेश
03
08
15
26

2007
गुवहाटी
12
19
32
63

2011
झारखण्ड दिनांक 25/02/11 तक
25 32 46 103

आज राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन

झारखण्ड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों में आज रोहित पटेल ने कुश्ती में हरियाणा के नवीन को 120 कि.ग्रा. वजनवर्ग में फ्री स्टाइल विधा में स्वर्ण पदक अर्जित किया। वहीं कैनो-पोलों की महिला टीम ने मणिपुर को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

मध्यप्रदेश के सुखविन्दर ने फ्री स्टाइल (पुरुष) 55 कि.ग्रा. वजन वर्ग में रजत पदक, वेट लिफ्टर अब्दुल आरिफ खांन ने 105 कि.ग्रा. वजन वर्ग में कांस्य, कुश्ती खिलाड़ी राखी ने 48 कि.ग्रा. वजन वर्ग में कांस्य पदक, नफीस कुरैशी एवं अंकित पचौरी ने केनो 200 मीटर में रजत पदक तथा मध्यप्रदेश की विद्यारानी, सोनिया, लंग्जनगाबी देवी, यायपवी चानू ने क्याक 4-200 मीटर में रजत पदक अर्जित किया। इसके साथ ही मध्यप्रदेश की केनो पोलो टीम ने भी रजत पदक अर्जित किया





--------------------------------------------------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें