शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2011
संस्कृति मंत्री श्री शर्मा श्री अमिताभ बच्चन से मिले
संस्कृति मंत्री श्री शर्मा श्री अमिताभ बच्चन से मिले
Bhopal: Friday, February 25, 2011:
संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने आज यहाँ फिल्मों के महान नायक श्री अमिताभ बच्चन से मुलाकात की। फिल्म निर्माता श्री प्रकाश झा से भी संस्कृति मंत्री ने भेंट की। श्री शर्मा ने आरक्षण फिल्म की शूटिंग भी देखी और सेट का भी अवलोकन किया।
संस्कृति मंत्री से चर्चा में श्री अमिताभ बच्चन ने कहा कि मध्यप्रदेश से उनका काफी पुराना नाता है। खजुराहों के लाईट एण्ड साउण्ड शो में अपनी आवाज दिये जाने के बारे में भी अमिताभ बच्चन ने बताया।
संस्कृति मंत्री श्री शर्मा ने राजा भोज राज्यारोहण समारोह के साथ ही प्रदेश की विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में श्री अमिताभ बच्चन से चर्चा की। संस्कृति मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि श्री प्रकाश झा ने मध्यप्रदेश में फिल्मों के निर्माण को नई दिशा दी है। राजनीति के बाद आरक्षण फिल्म की पूरी शूटिंग मध्यप्रदेश में करके उन्होंने अन्य फिल्म निर्माताओं को मध्यप्रदेश आने के लिए प्रेरित किया है। श्री शर्मा ने मध्यप्रदेश में फिल्म सिटी बनाने के सम्बंध में भी विचार विमर्श किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें