गुरुवार, 17 फ़रवरी 2011

अलाउद्यीन खां संगीत समारोह 1

अलाउद्यीन खां संगीत समारोह 18 से
भोपाल, सतना जिले के मैंहर मे प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला प्रतिष्ठित अलाउद्दीन खा समारोह का आयोजन इस वर्ष 18 एवं 19 फरवरी को मैहर स्टेडियम में किया जा रहा है। पद्म विभूषण बाबा अलाउद्दीन खा की स्मृति मे आयोजित इस समारोह में 18 फरवरी को शाम 7.30 बजे मैंहर वाद्यवृन्द मैंहर के वृन्दवादन से संगीत सभा की शुरुआत होगी। इसी दिन मीरादास कटक द्वारा ओडिसी समूह, प्रभाकर कश्यप, दिवाकर कश्यप नासिक द्वारा गायन, एन राजम, संगीता शकर, रागिनी शकर, नंिदनी शकर मुंबई द्वारा वायोलिन एवं राजेन्द्र गंगानी नई दिल्ली द्वारा कथक का कार्यक्त्रम प्रस्तुत किया जायेगा। इसी प्रकार से 19 फरवरी को मैंहर वाद्यवृन्द मैंहर द्वारा वृन्दवादन, अंजना झा नई दिल्ली द्वारा कथक, अंशुल प्रताप सिंह भोपाल का तबला वादन, आरती अंकलीकर टिकेकर पूणे का गायन, जयदीप घोष खैरागढ, गणेश मोहन मुम्बई की सरोद, सितार जुगलबंदी का कार्यक्त्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
17Feb2011

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें